Advertisement
Advertisement
Advertisement

'मैं लॉर्ड्स में खेलकर कभी खुश नहीं था, मुझे डरावने सपने आते हैं'

शोएब अख्तर ने 1999 वर्ल्ड कप के फाइनल को याद करते हुए अपना दुख जगजाहिर किया है।

Advertisement
Cricket Image for 'मैं लॉर्ड्स में खेलकर कभी खुश नहीं था, मुझे डरावने सपने आते हैं'
Cricket Image for 'मैं लॉर्ड्स में खेलकर कभी खुश नहीं था, मुझे डरावने सपने आते हैं' (Shoaib Akhtar)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 14, 2022 • 02:26 PM

पाकिस्तान के पूर्व स्टार गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने अपनी तेर तर्रार गेंदों के दम पर क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज़ों के दिलों में भी खौफ पैदा किया। शोएब अख्तर की आग उगलती बाउंसर और खौफनाक यॉर्कर के कारण बल्लेबाज़ों को डरावने सपने आया करते थे, लेकिन इस दिग्गज गेंदबाज़ को भी यह सब झेलना पड़ा है। हाल ही में शोएब अख्तर ने अपने करियर से जुड़े सबसे खराब लम्हों में से एक को फैंस के साथ शेयर किया जिसके कारण आज भी उन्हें बुरे सपने आते हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 14, 2022 • 02:26 PM

शोएब अख्तर ने एक जाने माने यूट्यूब चैनल से बातचीत करते हुए 1999 वर्ल्ड कप को याद किया। शोएब बोले, 'वर्ल्ड कप की कड़वी याद आज तक मेरे साथ है। मुझे डरावने सपने आते हैं। मुझे विश्वास है कि मेरा इनर कोर लॉर्ड्स में रह गया है। हर बार जब मैं लॉर्ड्स में गया, मैं कभी खुश नहीं था क्योंकि मुझे पता था कि हम यहां पर ही वर्ल्ड कप फाइनल हारे थे। हम वो मैच जीत सकते थे।'

Trending

पाकिस्तानी स्टार ने अपना दुख बयां करते हुए आगे कहा, 'मेरा कुछ हिस्सा वहां रह गया है। मैं उस ग्राउंड को काफी पसंद करता हूं, मैं वहां के लोगों को और वातावरण को भी काफी पसंद करता हूं, लेकिन मेरी बॉडी का एक दर्दनाक हिस्सा आज भी वहां खड़ा है।'

शोएब अख्तर ने 1999 के वर्ल्ड कप को याद करते हुए कहा कि हम सभी को हराकर फाइनल में पहुंचे थे। मैं किसी की बेज्जती नहीं करना चाहता, लेकिन टैलेंट के मामले में पाकिस्तान से आगे कोई नहीं था। हमने पूरे टूर्नामेंट में दो मुकाबलों के अलावा कोई भी मैच नहीं गंवाया। हम सिर्फ भारत के खिलाफ और फाइनल में हारे।'

बता दें कि 1999 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम सितारों से सजी हुई थी। पाकिस्तान की टीम में वसीम अकरम, अजहर महमूद, अब्दूल रज्जाक, सकलैन मुश्ताक और शोएब अख्तर जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे। हालांकि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स के ग्राउंड पर पाकिस्तान की टीम को एक रन से हराकर जीत हासिल की थी।

Advertisement

Advertisement