Shoaib Akhtar Slams Pakistan: न्यूजीलैंड ने बुधवार (19 फरवरी) को करांची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 60 रन से हरा दिया। इस मैच में हार के बाद पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है और कई पूर्व क्रिकेटर्स के साथ फैंस भी पाकिस्तानी टीम के पीछे पड़ गए हैं।
इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी मोहम्मद रिजवान की अगुआई वाली टीम को फटकार लगाई है और कहा है कि दुनिया कुछ अलग तरह का क्रिकेट खेल रही है और पाकिस्तान टीम अलग ही दिशा में अपना अलग क्रिकेट खेल रही है। इसके साथ ही उन्होंने भारत के खिलाफ आगामी चैंपियंस ट्रॉफी मैच में पाकिस्तानी टीम से आक्रामक क्रिकेट खेलने की बात भी कही।
शोएब अख्तर ने अपने एक्स अकाउंट से कहा, "मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान में भारत के साथ मुकाबला 2-2 की स्थिति में होगा। हालांकि, भारतीय टीम बहुत मजबूत है और मुश्किल लग रही है, लेकिन मैं फिर भी पाकिस्तान को शुभकामनाएं देता हूं। मैदान पर उतरो, जीतने की कोशिश करो और तुम्हारे पास बहुत आक्रामक तरीके से खेलने के अलावा कोई विकल्प नहीं है, लेकिन इस तरह नहीं। जिस तरह से तुम खेलते हो, उस तरह से नहीं। आक्रामक खेलो, लेकिन उन्हें शुभकामनाएं दो।"
Poor start to the tournament for Pakistan. But chin up guys, big game coming up. #iccchampionstrophy pic.twitter.com/hjTTr4m2hM
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) February 19, 2025