एशिया कप में विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों पर 122 रनों की शतकीय पारी खेली जिसके दम पर उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर का 71वां शतक भी पूरा किया। विराट एक बार फिर अपनी फॉर्म में लौटते नज़र आ रहे है, जो कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिहाज से टीम के लिए काफी पॉजिटिव संकेत है। लेकिन इसी बीच अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने विराट कोहली के संन्यास से जुड़ी एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।
शोएब अख्तर का मानना है कि विराट कोहली जल्द ही टी-20 फॉर्मेट को छोड़ने का फैसला कर सकते हैं। पूर्व खिलाड़ी ने इंडिया.कॉम से बातचीत करते हुए अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, 'विराट टी-20 वर्ल्ड कप के बाद रिटायरमेंट(टी-20 फॉर्मेट) ले सकते हैं। वह ऐसा वनडे और टेस्ट क्रिकेट में लंबे वक्त तक खेलने के लिए कर सकते हैं।'
क्रिकेट पर अपनी पैनी नज़रे रखने वाले दिग्गज खिलाड़ी ने अपना उदाहरण देते हुए आगे बयान रखा। वह बोले, 'अगर मैं विराट की जगह होता तो बड़े उद्देश्य के लिए यह फैसला जरूर करता।' बता दें कि हाल ही में शाहिद अफरीदी ने भी विराट कोहली को रिटायरमेंट पर नसीहत दी थी। अफरीदी ने कहा था कि विराट कोहली अपने अच्छे समय में संन्यास लेना चाहिए।