इंग्लैंड के युवा स्पिनर शोएब बशीर(Shoaib Bashir) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। बशीर ने 11.1 ओवर 41 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके साथ ही वह इंग्लैंड के सबसे कम उम्र के गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड की सरजमीं पर एक पारी में 5 विकेट चटकाए हैं।
बशीर ने 20 साल 279 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड जेम्स एंडरसन के नाम था, जिन्होंने 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 20 साल 296 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था। 21 साल 53 दिन के साथ स्टीवन फिन (बनाम बांग्लादेश 2010 में) तीसरे नंबर पर है।
बता दें कि बशीर ने पहली बार इंग्लैंड की सरजमीं पर 5 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने इस मुकाबले की पहली पारी में भी 2 विकेट हासिल किए थे।
England have sealed the series!#ENGvWI #England pic.twitter.com/kCCQQPpNG1
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 21, 2024