एक बार फिर बाबर आजम की कप्तानी पर बरसे शोएब मलिक, कहा- उनकी जगह इस अनुभवी बल्लेबाज को बनाओ कप्तान
शोएब मलिक एक बार फिर बाबर आजम की कप्तानी पर बरसे है। उन्होंने कहा है कि बाबर की जगह सीमित ओवरों की क्रिकेट की कप्तानी फखर जमान को दे देनी चाहिए।
बाबर आजम (Babar Azam) बतौर कप्तान और खिलाड़ी सीमित ओवरों की क्रिकेट में पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है और उस वजह से उनकी जमकर आलोचना की जा रही है। उनके ही देश के साथी क्रिकेटर शोएब मलिक पहले भी उनकी कप्तानी की आलोचना कर चुके हैं और वो उन पर एक बार फिर बरसे है। उन्होंने कहा कि बाबर को सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़कर फखर जमान को दे देनी चाहियें।
42 साल के मलिक ने कहा कि, "उतार-चढ़ाव जीवन का हिस्सा हैं, खासकर जब आप सबकॉन्टिनेंट के क्रिकेटर हों। इस दौरान उन्हें मजबूत रहने की जरूरत है। मैं जानता हूं कि उनका व्यक्तित्व चुनौतियों को स्वीकार करने वाला है। अभी, यह मंदी का समय है, लेकिन अच्छा समय भी आएगा। ऐसा नहीं है कि वह मुझसे बहुत दूर है। यह निश्चित रूप से मामला नहीं है। जब भी उसे बात करने की जरूरत होती है या मुझे बात करने की जरूरत होती है, हम बात करते हैं।"
Trending
मलिक ने कप्तानी को लेकर कहा कि, "जहां तक उनकी कप्तानी की बात है तो मेरा कड़ा रुख है कि उन्हें केवल एक खिलाड़ी के रूप में खेलना चाहिए। ऐसी मेरी राय है। जब वह एक खिलाड़ी के रूप में खेलते हैं तो टीम के लिए चमत्कार कर सकते हैं। लेकिन मेरी राय में उन्हें लीडरशिप से दूर रहना चाहिए। आज के निडर क्रिकेट के अनुसार, फखर जमान को सफेद गेंद की कप्तानी के लिए विचार किया जाना चाहिए क्योंकि उनके पास इसके लिए समझ और लीडरशिप की क्षमता है।"
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
आपको बता दे कि हाल ही में बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही थी। इसके बाद उनकी कप्तानी में पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था। वहीं इन दोनों मेगा इवेंट में दाएं हाथ के बल्लेबाज बाबर का बल्ला खामोश रहा था। बाबर ने पाकिस्तान के लिए अभी तक 123 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 129.09 के स्ट्राइक रेट से 4145 रन बनाये है। वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 117 मैच में 56.72 के औसत से 5729 रन अपने नाम किये है।