Shoaib Malik opens up on how Zaheer Khan and Ashish Nehra used to be potent threat for Pakistan (Image Source: Google)
भारत और पाकिस्तान के बीच इतिहास में खेले गए सभी क्रिकेट मैच बेहद रोमांचक हुए हैं और दोनों देश के क्रिकेट फैंस इस बात की ताक में रहते हैं कि कब इन दोनों देशों का मैच हो और क्रिकेट को एक नई ही उड़ान मिले और एक नया उत्साह मिलें।
इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक ने खुलासा करते हुए भारत के उन गेंदबाजों का नाम बताया है जिनके खिलाफ बल्लेबाजी करना आसान और मुश्किल होता था।
शोएब मलिक ने कहा कि भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इरफान पठान को खेलना आसान होता था क्योंकि उनकी ज्यादातर गेंदे अंदर की तरफ आती थी और वह उसे बेहद आसानी से खेल पाते थो।