Advertisement
Advertisement
Advertisement

शोएब मलिक ने बताया, भारत के खिलाफ जीत से पाकिस्तान क्रिकेट टीम को क्या फायदा हुआ?

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। इसे लेकर पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने मंगलवार को कहा कि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम को हराने के बाद

IANS News
By IANS News November 02, 2021 • 14:48 PM
Shoaib Malik rubs salt into India's wounds, says Pakistan got momentum after beating arch-rivals
Shoaib Malik rubs salt into India's wounds, says Pakistan got momentum after beating arch-rivals (Image Source: Twitter)
Advertisement

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। इसे लेकर पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने मंगलवार को कहा कि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम को हराने के बाद हमें टूर्नामेंट में गति मिली। 

पाकिस्तान ने 24 अक्टूबर को अपने शुरुआती सुपर 12 मैच में भारत को 10 विकेट से हरा दिया था। इस जोरदार जीत के बाद बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने जो गति हासिल की, उसे जारी रखते हुए पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को भी मात दी। अब मंगलवार को पाकिस्तान नामीबिया को हराकर दो अंक और अर्जित करने पर ध्यान देगा और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करेगा।

Trending


सुपर 12 में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले मलिक ने कहा, "जब आप अपना टूर्नामेंट शुरू करते हैं और एक बड़ी टीम के खिलाफ जीतते हैं तो ड्रेसिंग रूम का पूरा माहौल बदल जाता है।"

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि भारत के खिलाफ जीत दर्ज कर, हमें वह गति मिली है। हम इसे बरकरार रखते हुए टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।"
 


Cricket Scorecard

Advertisement