'प्लीज़ कप्तानी छोड़ दो', इंडिया से हार के बाद शोएब मलिक भी पड़े बाबर के पीछे (Image Source: Google)
मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम लगातार दो हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है। पहले मैच में यूएसए और दूसरे मैच में भारत से हार के बाद अब पाकिस्तानी टीम की सुपर-8 क्वालिफिकेशन राम भरोसे है जिसके चलते पाकिस्तानी टीम और बाबर आजम हर तरफ से आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं।
पाकिस्तान की भारत के खिलाफ हार से पाकिस्तान क्रिकेट जगत में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है। कई पूर्व खिलाड़ियों ने तो बाबर को टीम के कप्तान पद से हटाने की मांग की है। अनुभवी ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने भी बाबर आजम पर तीखा हमला करते हुए उनसे ‘कप्तानी छोड़ने’ के लिए कहा है।