23 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में रोहित शर्मा एक बार फिर असफल हो गए। रोहित शर्मा 67 गेंद पर केवल 35 रन बनाकर आउट हो गए।
जरूर पढ़े रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
हालांकि जब मैदान पर रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने उतरे थे तो ऐसा लग रहा था कि भारत का यह हिटमैन किसी भी तरह से आलोचको को अपनी बल्लेबाजी से करारा जबाव देगा। रोहित शर्मा के पास खुद को साबित करने का एक और मौका दूसरी पारी में मिलेगा। आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने अबतक 18 टेस्ट मैच खेले हैं और भारत में रोहित शर्मा का परफॉर्मेंस विदेशी धरती के अपेक्षा शानदार रहा है। रोहित ने भारत में अबतक 5 टेस्ट मैच मिलाकर 349 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक जमाए हैं तो वहीं भारत के बाहर रोहित शर्मा ने 14 टेस्ट मैच खेले हैं और 632 रन बनाए हैं। इस लिहाज से अपने खेले कुल 19 टेस्ट मैच की 32 पारियों में 981 रन बनाए हैं।