8 जनवरी। इंदौर में खेले गए दूसरे टी-20 में श्रीलंका को भारत ने 7 विकेट से हरा दिया। भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की। नवदीप सैनी को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और मेजबान टीम के गेंदबाजों ने श्रीलंका को 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 142 रनों पर सीमित कर दिया। आसान से लक्ष्य को भारत ने 17.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था।
इस मैच में गेंदबाजों ने कमाल किया ही बल्कि भारतीय बल्लेबाज भी जमकर रन बनाते नजर आए। केएल राहुल (45), शिखर धवन (32) और श्रेयस अय्यर ने 26 गेंद पर 34 रनों की पारी खेली। इसके साथ - साथ कोहली ने 17 गेंद पर 30 रन बनाए।