Advertisement

IND vs NZ: श्रेयस अय्यर ने डेब्यू टेस्ट में रचा इतिहास, भारत के लिए 52 साल बाद बनाया ये रिकॉर्ड

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने न्यूजीलैंड के कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। अपना डेब्यू मैच खेल रहे हैं अय्यर पहले दिन का खेल खत्म होने तक 75 रन

Advertisement
Shreyas Iyer became second Indian to score 50+ score on debut test in Kanpur
Shreyas Iyer became second Indian to score 50+ score on debut test in Kanpur (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 25, 2021 • 05:05 PM

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने न्यूजीलैंड के कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। अपना डेब्यू मैच खेल रहे हैं अय्यर पहले दिन का खेल खत्म होने तक 75 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। 136 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने सात चौकों और दो छक्के जड़े।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 25, 2021 • 05:05 PM

अय्यर कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में टेस्ट डेब्यू करते हुए 50 प्लस स्कोर बनाने वाले दुनिया के पांचवें और भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। भारत के लिए किसी खिलाड़ी ने 52 साल बाद ऐसा किया है। 

Trending

अय्यर से पहले यह दिग्गज भारतीय बल्लेबाज गुंडप्पा विश्वनाथ ने यह कारनामा किया था। विश्वनाथ ने साल 1969 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ग्रीन पार्क में टेस्ट डेब्यू करते हुए 137 रनों की शानदार पारी खेली थी।

श्रेयस भारत के 303वें पुरुष टेस्ट क्रिकेटर बने। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है, उनके नाम 54 मैचों में 52.18 के औसत से 4592 रन दर्ज हैं। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए हैं। खराब रोशनी के कारण दिन का 84 ओवरों का खेल ही संभव हो सका। अय्यर के अलावा ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा नाबाद 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अय्यर ने जडेजा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए नााबाद 113 रनों की साझेदारी कर ली है।

Advertisement

Advertisement