Shreyas Iyer became second Indian to score 50+ score on debut test in Kanpur (Image Source: Twitter)
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने न्यूजीलैंड के कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। अपना डेब्यू मैच खेल रहे हैं अय्यर पहले दिन का खेल खत्म होने तक 75 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। 136 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने सात चौकों और दो छक्के जड़े।
अय्यर कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में टेस्ट डेब्यू करते हुए 50 प्लस स्कोर बनाने वाले दुनिया के पांचवें और भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। भारत के लिए किसी खिलाड़ी ने 52 साल बाद ऐसा किया है।
अय्यर से पहले यह दिग्गज भारतीय बल्लेबाज गुंडप्पा विश्वनाथ ने यह कारनामा किया था। विश्वनाथ ने साल 1969 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ग्रीन पार्क में टेस्ट डेब्यू करते हुए 137 रनों की शानदार पारी खेली थी।