कोरोना से ठीक होकर लौटे भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शुक्रवार (11 फरवरी) को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में अर्धशतक जड़कर शानदार वापसी की। अय्यर ने 111 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौकों की मदद से 80 रनों की पारी खेली। यह अय्यर के करियर का नौंवा वनडे अर्धशतक है। उनकी यह पारी तब आई जब भारत ने अपने टॉप-3 विकेट सिर्फ 42 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे। अय्यर ने ऋषभ पंत (56) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी की।
कोरोना की चपेट में आने के कारण अय्यर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे मैच नहीं खेल पाए थे। तीसरे मुकाबले में उन्हें अनुभव के आधार पर उन्हें दीपक हुड्डा की जगह मौका मिला, जिसका अय्यर भरपूर फायदा उठाया।
बता दें कि 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन होना है और उससे एक दिन पहले अय्यर ने यह शानदार पारी खेली। माना जा रहा है कि अय्यर इस मेगा ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक होंगे।