Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2022 ऑक्शन ठीक पहले श्रेयस अय्यर ने मचाया धमाल,कोरोना को हराने के बाद खेली 80 रनों की पारी 

कोरोना से ठीक होकर लौटे भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शुक्रवार (11 फरवरी) को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में अर्धशतक जड़कर शानदार वापसी की। अय्यर ने 111 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौकों...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 11, 2022 • 17:00 PM
IPL 2022 ऑक्शन ठीक पहले श्रेयस अय्यर ने मचाया धमाल,कोरोना को हराने के बाद खेली 80 रनों की पारी 
IPL 2022 ऑक्शन ठीक पहले श्रेयस अय्यर ने मचाया धमाल,कोरोना को हराने के बाद खेली 80 रनों की पारी  (Image Source: Google)
Advertisement

कोरोना से ठीक होकर लौटे भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शुक्रवार (11 फरवरी) को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में अर्धशतक जड़कर शानदार वापसी की। अय्यर ने 111 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौकों की मदद से 80 रनों की पारी खेली। यह अय्यर के करियर का नौंवा वनडे अर्धशतक है। उनकी यह पारी तब आई जब भारत ने अपने टॉप-3 विकेट सिर्फ 42 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे। अय्यर ने ऋषभ पंत (56) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी की।

कोरोना की चपेट में आने के कारण अय्यर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे मैच नहीं खेल पाए थे। तीसरे मुकाबले में उन्हें अनुभव के आधार पर उन्हें दीपक हुड्डा की जगह मौका मिला, जिसका अय्यर भरपूर फायदा उठाया।  

Trending


बता दें कि 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन होना है और उससे एक दिन पहले अय्यर ने यह शानदार पारी खेली। माना जा रहा है कि अय्यर इस मेगा ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक होंगे।

अय्यर ने ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस दो करोड़ रुपये रखा है। 

आईपीएल में अय्यर ने 87 मैचों में 2375 रन बनाए हैं, साथ ही कप्तानी में भी कमाल किया है। अय्यर को दिल्ली कैपिटल्स ने साल 2015 में 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा था। 2018 में गौतम गंभीर की जगह अय्यर दिल्ली के कप्तान बने। जिसके बाद 2019 में सात साल बाद दिल्ली की टीम प्लेऑफ में पहुंची और फिर 2020 में फाइनल में जगह बनाई। 2019 और 2020 के सीजन में अय्यर ने क्रमश: 463 और 519 रन बनाए।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

शानदार बल्लेबाज के साथ-साथ अय्यर अच्छे कप्तान भी साबित हुए हैं, ऐसे में उन पर बड़ी बोली लगना तय है। खासकर उन टीमों द्वारा जिन्हें नए कप्तान की तलाश है।


Cricket Scorecard

Advertisement