Champions Trophy 2025: Shreyas Iyer ने पचासा जड़कर रच डाला इतिहास, महेंद्र सिंह धोनी के अनोखे रिकॉर् (Image Source: Twitter)
India vs New Zealand Champions Trophy 2025: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने रविवार (2 मार्च) को न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में शानदार पारी खेली।
अय्यर ने 98 गेंदों में 79 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के जड़े, विलियम ओ’रूर्के की गेंद पर विल यंग को कैच थमाकर वह पवेलियन लौटे।
इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही उन्होंने खास रिकॉर्ड बना दिया। अय्यर वनडे में 63 पारियों के बाद सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। अय्यर का इस फॉर्मेट में यह 27वां पचास प्लस स्कोर है और उन्होंने इमाम हल हक की बराबरी की।