Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार (6 फरवरी) को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
भारत की जीत में अहम रोल निभाया श्रेयस अय्यर ने। यशस्वी जायसवाल (15) और कप्तान रोहित शर्मा (2) 19 रन के कुल स्कोर तक पवेलियन लौट गए। इसके बाद नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए अय्यर ने तेजी से रन बनाए औऱ 36 गेंदों में 163.89 की स्ट्राईक रेट से 59 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के जड़े। इस दौरान अय्यर ने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
अय्यर भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 150 या उससे ज्यादा की स्ट्राईक रेट से पचास या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। चौथी बार उन्होंने यह कारनामा कर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली औऱ युवराज सिंह जैसे दिग्गजों की बराबरी की।