Advertisement

IND vs NZ: श्रेयस अय्यर ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा कमाल करने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बने

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अर्धशतक जड़कर अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अपना डेब्यू मैच खेल रहे...

Advertisement
Shreyas Iyer first Indian debutant to register a century and fifty in the same Test match
Shreyas Iyer first Indian debutant to register a century and fifty in the same Test match (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 28, 2021 • 02:17 PM

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अर्धशतक जड़कर अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अपना डेब्यू मैच खेल रहे अय्यर ने चौथे दिन दूसरी पारी के 56वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 28, 2021 • 02:17 PM

भारत के पहले खिलाड़ी

Trending

अय्यर भारत के पहले और दुनिया के दसवें खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने डेब्यू टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा है। बता दें कि अय्यर ने पहली पारी में 171 गेंदों में 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 105 रन बनाए थे। दूसरी पारी में अय्यर ने 125 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 65 रन बनाए।

50 साल बाद हुआ ऐसा

पचास साल बाद भारतीय टेस्ट इतिहास में किसी बल्लेबाज ने डेब्यू टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली है। अय्यर से पहले दो ही खिलाड़ियों ने भारत के लिए यह कारनामा किया था। 

साल 1934 में इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में खेले गए डेब्यू मैच में भारतीय ओपनर दिलावर हुसैन ने पहली पारी में 59 और दूसरी पारी में 57 रन बनाए थे। इसके बाद 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करते हुए सुनील गावस्कर ने पहली पारी में 65 और दूसी पारी में नाबाद 67 रन बनाए थे। 

मजेदाब बात यह है कि गावस्कर ने ही अय्यर को डेब्यू कैप सौंपी। 

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

बता दें कि जिस समय अय्यर बल्लेबाजी करने आए, तब भारतीय टीम की हालत खस्ता थी और टॉप 4 बल्लेबाज सिर्फ 51 रन के कुल स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 52 रन जोड़े।  फिर रिद्धिमान साहा के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की।

Advertisement

Advertisement