भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अर्धशतक जड़कर अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अपना डेब्यू मैच खेल रहे अय्यर ने चौथे दिन दूसरी पारी के 56वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया।
भारत के पहले खिलाड़ी
अय्यर भारत के पहले और दुनिया के दसवें खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने डेब्यू टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा है। बता दें कि अय्यर ने पहली पारी में 171 गेंदों में 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 105 रन बनाए थे। दूसरी पारी में अय्यर ने 125 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 65 रन बनाए।
Shreyas Iyer (105 & 50*) first Indian debutant to register a century and fifty in the same Test match!#IndvNZ #IndvsNZ#NZvInd #NZvsInd
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) November 28, 2021