Shreyas Iyer: इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट (Philip Salt Run Out) ने गुरुवार (6 फरवरी) को भारत के खिलाफ नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहले वनडे में 26 गेंदों में 43 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के जड़े। दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से उन्होंने अपना विकेट गवाया और रनआउट होकर पवेलियन लौटे।
पारी का नौंवा ओवर करने आए हार्दिक पांड्या ने पांचवीं गेंद पर ऑफ स्टंप के करीब लेंथ गेंद डाली, जिस पर सॉल्ट ने पीछे जाकर बैकवर्ड पॉइंट पर शॉट खेला। गैप से बाउंड्री की तरफ जा रही गेंद के पीछे श्रेयस अय्यर दौड़े। अय्यर ने 32 मीटर दौड़कर स्लाइड लगाकर पहले चौका रोका, इस दौरान सॉल्ट तीसरा रन चुराना चा रहे थे, लेकिन डकेट तैयार नहीं थे। अय्यर ने सीधा विकेटकीपर केएल राहुल के पास गेंद थ्रो की। राहुल ने गेंद पकड़कर गिल्लियां उड़ाई औऱ सॉल्ट बीच पिच पर रह गए।
बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम ने 5 ओवरों के बाद 26 रन बनाए थे। इसके बाद पारी का छठा ओवर करने हर्षित राणा आए, जिनके खिलाफ सॉल्ट ने एक ओवर में 26 रन बटोरे।