VIDEO: श्रेयर अय्यर का दिल जीतने वाला अंदाज, नेट बॉलर जसकिरन को दिया खास तोहफा
श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान आईसीसी एकेडमी में नेट सेशन के दौरान उन्होंने नेट बॉलर जसकिरन सिंह को अचानक जूते गिफ्ट कर दिए

टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपने शानदार खेल के साथ-साथ दरियादिली से भी सबका दिल जीत लिया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान आईसीसी एकेडमी में नेट सेशन के दौरान उन्होंने नेट बॉलर जसकिरन सिंह को अचानक जूते गिफ्ट कर दिए।
दरअसल, जसकिरन फील्डिंग कर रहे थे, तभी अय्यर उनके पास आए और हंसते हुए पूछा – "पाजी, क्या हाल-चाल? सब बढ़िया?" इसके बाद उन्होंने अचानक पूछा, "तेरा शू साइज क्या है?" जसकिरन ने जवाब दिया – "10", तो अय्यर बोले, "मेरे पास तेरे लिए कुछ है" और उन्होंने अपने जूते जसकिरन को गिफ्ट कर दिए।
Also Read
VIDEO:
VIDEO | Here is what Jaskiran Singh, a Charted Accountant and part-time cricketer from UAE said after receiving a pair of shoes from India batter Shreyas Iyer on the sidelines of India39;s training session in Dubai on Friday. Jaskiran has been residing in UAE for last 18 years and… pic.twitter.com/tkNPqtddaX
mdash; Press Trust of India (PTI_News) March 1, 2025
इस खास लम्हे के बारे में जसकिरन ने PTI वीडियो से बातचीत में कहा, "यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मैं इस टूर्नामेंट में नेट बॉलर के रूप में आया था, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बल्लेबाजों को गेंदबाजी कर चुका हूं। लेकिन भारतीय टीम के बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला। ऐसे में श्रेयस भाई का यह तोहफा मेरे दिन को खास बना गया।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को गेंदबाजी करने का सपना देखता हूं। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और मेरी गेंदबाजी का नेचुरल एंगल उन्हें परेशान कर सकता है।"
भारत ने अपने पहले दो ग्रुप मुकाबलों में बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराकर पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी, जबकि सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई में होगा।
भारत की संभावित इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह या मोहम्मद शमी और हर्षित राणा।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
न्यूजीलैंड की संभावित इलेवन
विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, डेरिल मिचेल या काइल जैमीसन, विलियम ओरूर्के।