Shreyas Iyer is doubtful for ODI Series vs South Africa : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार, 30 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs SA ODI Series) खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित होगा। गौरतलब है कि इस सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ और वनडे उपकप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ये पूरी सीरीज मिस कर सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रेयस अय्यर अब तक पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं जिस वज़ह से उनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध होना बेहद मुश्किल है। एक्सप्रेस स्पोर्ट्स की माने तो भारतीय बोर्ड से जुड़े एक सदस्य ने खुद इस खबर की पुष्टि की है।
उन्होंने कहा, "श्रेयस अय्यर को पूरी तरह से मैच फिट होने में और अधिक समय लगेगा। बोर्ड और चयन समिति उनकी चोट के बाद कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती। उनका साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में खेलना संदिग्ध है।"