भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोटिल हैं जिस वज़ह से वो शायद 30 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की ODI सीरीज (IND vs SA ODI Series) का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के नाम जिन्हें श्रेयस की गैरमौजूदगी में भारत की ODI स्क्वाड का हिस्सा बनाया जा सकता है।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant): टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत ODI स्क्वाड में वापसी के लिए तैयार हैं। वो इंग्लिश टूर पर चोटिल हो गए थे, जिस वज़ह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल पाए। हालांकि अब वो मैदान पर वापसी कर चुके हैं, उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर पर होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भी चुना गया है। ऐसे में ये साफ है कि वो श्रेयस की जगह ODI टीम में भी चुने जा सकते हैं। जान लें कि इस 28 वर्षीय खिलाड़ी के पास 31 वनडे का अनुभव है जिसमें उन्होंने 8971 रन बनाए हैं।
तिलक वर्मा (Tilak Varma): हमने हमारी लिस्ट में 22 साल के तिलक वर्मा को भी रखा है जो कि देश के लिए 4 वनडे इंटरनेशनल खेल चुके हैं। जान लें कि तिलक को साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए इंडिया-ए के कैप्टन के तौर पर चुना गया है। ऐसे में ये साफ है कि अगर वो इस सीरीज में कुछ कमाल करके दिखाते हैं तो उन्हें श्रेयस की गैरमौजूदगी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी चुना जा सकता है। बता दें कि हाल ही में तिलक ने टीम इंडिया को टी20 एशिया कप जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी।