श्रेयस अय्यर ने पचास जड़कर रचा इतिहास, तोड़ा एमएस धोनी-केएल राहुल जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शुक्रवार (22 जुलाई) को वेस्टइंडीज के खिलाफ क्वींस पार्क ओवल में खेले गए पहले वनडे मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए अय्यर ने 67 गेंदों में पांच...
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शुक्रवार (22 जुलाई) को वेस्टइंडीज के खिलाफ क्वींस पार्क ओवल में खेले गए पहले वनडे मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए अय्यर ने 67 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 54 रन की पारी खेली।
अपनी इस पारी के दौरान अय्यर ने वनडे क्रिकेट में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए। भारत के लिए सबसे तेज इस आंकड़े तक पहुंचने के मामले में वह संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। अय्यर ने सिर्फ 25 पारियों में यह कारनामा किया है। इस मामले में अय्यर ने पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू की बराबरी की है। सिद्धू ने भी 25 पारियों में 1000 वनडे रन पूरे किए थे।
Trending
अय्यर ने केएल राहुल (27 पारी) औऱ एमएस धोनी (29 पारी) जैसे दिग्गजों को इस लिस्ट में पीछे छोड़ा है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर विराट कोहली और शिखर धवन हैं, जिन्होंने 24-24 पारियों में अपने 1000 वनडे रन पूरे किए थे।
Fastest to reach 1000 runs for India in men's ODIs (by innings batted) :-
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) July 23, 2022
24 inns - Virat Kohli
24 inns - Shikhar Dhawan
25 inns - Navjot Sidhu
25 inns - Shreyas Iyer
27 inns - KL Rahul
29 inns - MS Dhoni
29 inns - Ambati Rayudu#WIvIND
बता दें कि अय्यर के नाम 25 वनडे पारियों में एक शतक और दस अर्धशतक दर्ज हैं।
मुकाबले की बात की जाए तो भारत ने वेस्टइंडीज को 3 रन से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने पहले बलल्बाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए। अय्यर के अलावा कप्तान शिखर धवन (97) और शुभमन गिल (64) ने भी अर्धशतक लगाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 305 रन बनाए।