बीते समय में भारतीय टीम को अपने स्टार खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। आगामी समय में भी भारतीय टीम को बड़े टूर्नामेंट (एशिया कप, वर्ल्ड कप) खेलने हैं। यही वजह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन स्टार खिलाड़ियों के नाम जो जल्द ही टीम में वापसी कर सकते हैं। इन खिलाड़ियों के दम पर इंडियन टीम बड़े टूर्नामेंट अपने नाम कर सकती है।
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)
28 वर्षीय श्रेयस अय्यर बीते समय में अपनी बैक इंजरी के कारण काफी परेशान रहे हैं। यह दाएं हाथ का मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ भारतीय टीम की वनडे और टेस्ट टीम का अहम सदस्य है। अय्यर की गैरमौजदूगी में आईपीएल में केकेआर को और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में इंडियन टीम को संघर्ष करते देखा गया है। लेकिन अब जल्द ही कप्तान रोहित शर्मा को राहत की सांस लेने को मिल सकती है। क्योंकि श्रेयस अय्यर आगामी बड़े टूर्नामेंट एशिया कप के लिए पूरी तरह फिट होकर टीम में वापसी कर सकते हैं। फिलहाल श्रेयस एनसीए में तेजी से रिकवरी कर रहे हैं।