भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) लंबे समय से टी20 और टेस्ट स्क्वाड में अपनी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि सितंबर के महीने में टीम इंडिया को टी20 एशिया कप (Asia Cup 2025) खेलना है जिससे पहले श्रेयस अय्यर से जुड़ी एक बेहद ही अच्छी खबर सामने आई है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये खबर सामने आई है कि श्रेयस अय्यर को एशिया कप के लिए भारत की टी20 टीम में चुना जा सकता है और इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भी उन्हें भारत की टीम में जगह मिल सकती है।
TOI ने अपनी रिपोर्ट में बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र के हवाले से कहा, "हमें सभी प्रारूपों में मध्यक्रम में अय्यर की क्लास और अनुभव की जरूरत है। यह कुछ ऐसा है जिसे हमने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान इंग्लैंड में मिस किया था। चयनकर्ताओं को पता है कि अय्यर स्पिन गेंदबाजी का एक उत्कृष्ट खिलाड़ी है, जो घरेलू सत्र में महत्वपूर्ण होगा जिसमें चार टेस्ट शामिल होंगे - वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो-दो टेस्ट मैच।"