दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा है कि वह टीम मैनेजमेंट द्वारा आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में ऋषभ पंत को कप्तान बनाए रखने के फैसले का सम्मान करते हैं। अय्यर कंधे की चोट के कारण टूर्नामेंट के पहले चरण से बाहर हो गए थे। उनकी गैरमैजूदगी में पंत ने दिल्ली की कमान संभाली थी और टीम को आठ में से छह मुकाबले जिताए थे।
बता दें कि अय्यर की कप्तानी में दिल्ली ने आईपीएल 2020 में फाइनल तक का सफर तय किया था। श्रेयस अय्यर ने फिट होकर इस सीजन वापसी की लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के मैनेजमेंट ने दूसरे चरण में भी पंत को कप्तान बनाए रखने का फैसला किया।
सनराइजर्स हैदाराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद अय्यर ने कहा, “ जब मुझे दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी मिली, तो मुझे इससे बहुत फायदा हुआ औऱ मेरा सहनशीलता का स्तर बहुत बेहतर हुआ था। लेकिन निश्चित तौर पर फ्रेंचाइजी का फैसला है औऱ मैं इस फैसले का सम्मान करते हूं। ऋषभ पंत सीजन की शुरूआत से अच्छी कप्तानी कर रहे हैं और मैं उन्हें कप्तान बनाए रखने के फैसले का सम्मान करता हूं।”