Shreyas Iyer Century: रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) का 22वां मुकाबला महाराष्ट्र और मुंबई के बीच के एमसीए ग्राउंड, पुणे में खेजा रहा है जहां मुकाबले के दूसरे दिन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने मुंबई के लिए नंबर 5 पर बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली है। श्रेयस ने 131 बॉल पर सेंचुरी ठोकी और इसी के साथ उन्होंने एक बार फिर भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह ले दरवाजा खटखटाया है।
श्रेयस अय्यर ने महाराष्ट्र के गेंदबाज़ों के खिलाफ मुंबई के लिए एक छोर संभालकर रन बनाते हुए 9 चौके और 3 छक्के मारकर अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 72 रन सिर्फ बाउंड्री के दम पर बनाए। वो काफी संतुलन में बैटिंग करते दिखे और उन्होंने 76.52 की स्ट्राइक से रन जोड़े। आपको बता दें कि श्रेयस के करियर की ये 14वां फर्स्ट क्लास सेंचुरी है। खबर लिखे जाने तक वो अभी भी नॉट आउट हैं और मैदान पर बैटिंग कर रहे हैं।
ये भी जान लीजिए कि बीते समय में श्रेयस इंटरनेशनल लेवल पर टेस्ट टीम में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। यही वजह है वो घरेलू टूर्नामेंट में प्रदर्शन करके एक बार फिर चयनकर्ताओं को प्रभावित करने की कोशिश में हैं। श्रेयस को हाल ही में ना ही बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुना गया और ना ही न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उनका चयन हुआ।
HUNDRED FOR SHREYAS IYER
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 19, 2024
- 14th First Class Hundred for Iyer, he has made a strong start in the new Ranji Trophy season, vital for his confidence with important tournaments coming in 2025, Iyer is back with a bang for Mumbai. pic.twitter.com/m1Xj3m8xIp