आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और भारत के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर धीरे-धीरे अपनी कंधे की चोट से उबरते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस दौरान अय्यर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं और अब उन्होंने एक मज़ेदार वीडियो भी शेयर किया है।
गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान अय्यर अपना कंधा चोटिल करवा बैठे थे। इसके बाद उनको सर्जरी करवानी पड़ी थी और इसी के चलते वो आईपीएल 2021 से भी बाहर हो गए थे। लेकिन अब ये युवा खिलाड़ी चोट से उबरने के बाद टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद कर रहा है।
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले अय्यर ने फैंस के द्वारा बनाये गए एक वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल परशेयर किया है। ये वीडियो ऑस्ट्रेलिया सीरीज का है और एक मैच के दौरान वो बाउंड्री पर फील्डिंग करते नजर आ रहे हैं। बाउंड्री पर खड़े अय्यर को देखकर स्टेडियम में मौजूद फैंस उनके लिए अनोखे अंदाज़ मे चीयर करते हुए नजर आ रहे हैं।