मुंबई के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शनिवार (23 नवंबर) को गोवा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के मुकाबले में अपनी तूफानी शतक से धमाल मचा दिया। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान अय्यर ने 57 गंदों में 288.07 की स्ट्राईक रेट से नाबाद 130 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 10 छक्के जड़े। इस शतकीय पारी के दौरान अय्यर ने कुछ खास रिकॉर्ड बनाए।
सूर्यकुमार यादव को छोड़ा पीछे
मुंबई के लिए टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अय्यर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, उनके इस पारी के बाद 1491 रन हुए हैं। अय्यर ने सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ा, जिन्होंने मुंबई के लिए टी-20 में 1420 रन बनाए हैं। 1713 रन के साथ आदित्य तारे पहले नंबर पर हैं।
Most runs for Mumbai in men's T20s :-
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) November 23, 2024
1713 - Aditya Tare
1491 - Shreyas Iyer
1420 - Suryakumar Yadav
982 - Ajinkya Rahane
892 - Shivam Dube
Shreyas goes past Suryakumar's tally today.#SMAT2024