श्रेयस अय्यर ने तोड़ा सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड, IPL 2025 ऑक्शन से पहले 57 गेंदों में ठोके 130 रन
मुंबई के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शनिवार (23 नवंबर) को गोवा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के मुकाबले में अपनी तूफानी शतक से धमाल मचा दिया। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान अय्यर ने
मुंबई के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शनिवार (23 नवंबर) को गोवा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के मुकाबले में अपनी तूफानी शतक से धमाल मचा दिया। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान अय्यर ने 57 गंदों में 288.07 की स्ट्राईक रेट से नाबाद 130 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 10 छक्के जड़े। इस शतकीय पारी के दौरान अय्यर ने कुछ खास रिकॉर्ड बनाए।
सूर्यकुमार यादव को छोड़ा पीछे
Trending
मुंबई के लिए टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अय्यर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, उनके इस पारी के बाद 1491 रन हुए हैं। अय्यर ने सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ा, जिन्होंने मुंबई के लिए टी-20 में 1420 रन बनाए हैं। 1713 रन के साथ आदित्य तारे पहले नंबर पर हैं।
Most runs for Mumbai in men's T20s :-
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) November 23, 2024
1713 - Aditya Tare
1491 - Shreyas Iyer
1420 - Suryakumar Yadav
982 - Ajinkya Rahane
892 - Shivam Dube
Shreyas goes past Suryakumar's tally today.#SMAT2024
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक
अय्यर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आए गए हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में तीसरा शतक जड़कर ईशान किशन, अभिषेक शर्मा,ऋतुराज गायकवाड़ औऱ उनमुक्त चंद की बराबरी की है।
मुंबई के लिए टी-20 में तीन शतक जड़ने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं। उनके अलावा रोहित शर्मा, शोएब शेख औऱ पृथ्वी शॉ ने 1-1 शतक जड़ा है।
Most centuries scored in Syed Mushtaq Ali Trophy :-
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) November 23, 2024
3 - Unmukt Chand
3 - Ruturaj Gaikwad
3 - Abhishek Sharma
3 - Ishan Kishan
3* - SHREYAS IYER (joins today)#SMAT2024
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बता दें कि 24 और 25 नवंबर को आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन होना है, अय्यर भी इसका हिस्सा होंगे। पिछले सीजन उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल ट्रॉफी जीती थी। लेकिन आगामी ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया।