Shreyas Iyer को लगेगा झटका! बंद हो रहे हैं टेस्ट टीम में वापसी के दरवाजे
श्रेयस अय्यर से जुड़ी बुरी खबर सामने आई है। उनके लिए टेस्ट टीम के दरवाजे बंद हो रहे हैं। उनकी मौजूदा फॉर्म चिंता का विषय है।
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN Test) के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा जिसके पहले मैच के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम में नहीं चुना गया है। इसी बीच अब श्रेयस से जुड़ी एक और बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर के लिए टेस्ट टीम में वापसी के दरवाजे बंद हो रहे हैं।
Telegraph की रिपोर्ट के अनुसार एक बीसीसीआई अधिकारी ने उनसे बात करके हुए श्रेयस पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ये खुलासा किया है कि मौजूदा समय में श्रेयस अय्यर की फॉर्म को देखते हुए उनकी टेस्ट टीम में कोई भी जगह नहीं बन रही।
Trending
वो बोले, 'मौजूदा समय में श्रेयस अय्यर के लिए टेस्ट टीम में कोई जगह नहीं है। वो किसकी जगह लेंगे? इसके अलावा, दलीप में उनका शॉट सिलेक्शन चिंता का विषय रहा है। खासतौर पर रविवार को, वो अच्छी तरह से सेट थे और फिर अचानक ऐसा शॉट खेला (बाएं हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी की गेंद पर)। जब आप सेट होते हैं और फिर सपाट पिच पर बल्लेबाजी करते हैं, तो आपको उस अवसर का उपयोग करने की आवश्यकता होती है।'
दलीप ट्रॉफी के बाद ईरानी कप खेलेंगे श्रेयस
खबरों के अनुसार दलीप ट्रॉफी पूरी होने के बाद श्रेयस अय्यर ईरानी कप में मुंबई की टीम के लिए खेलते नज़र आएंगे। ये टूर्नामेंट 1 अक्टूबर से खेला जाएगा। अगर इस दौरान श्रेयस भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली टी20 सीरीज के लिए चुने जाते हैं तो वो दूसरे टी20 मैच के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। हालांकि तब तक श्रेयस की टेस्ट टीम में वापसी संभव नहीं दिख रही।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ये भी जान लीजिए कि साल के अंत में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए श्रेयस का टीम में चयन होना मौजूदा समय में काफी मुश्किल दिख रहा है। इस टूर के लिए उन्हें अपनी दावेदार रखने के लिए घरेलू टूर्नामेंट में रनों का अंबार लगाना होगा। गौरतलब है कि मौजूदा समय में वो दलीप ट्रॉफी में India D की अगुवाई कर रहे हैं। उन्होंने 2 मैचों की 4 इनिंग में 26 की औसत से 104 रन बनाए हैं।