मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले के दौरान गुजरात के कप्तान शुभमन गिल और मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या के बीच कुछ ऐसे नजारे देखने को मिले जिसके चलते इन दोनों के बीच अनबन की अफवाहें उड़ने लगीं लेकिन मैच के खत्म होने के बाद ही शुभमन ने इन अफवाहों को शांत कर दिया।
शुभमन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इन अफवाहों को खारिज कर दिया। शुभमन और हार्दिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था जिसको देखकर ऐसा लग रहा था कि इन दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं है। एलिमिनेटर मैच के टॉस के समय, दोनों ने पारंपरिक हाथ मिलाने से परहेज किया। ये पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसके बाद गिल के आउट होने के बाद पांड्या का फायरी सेलिब्रेशन देखकर तो फैंस ये मान ही बैठे थे कि दोनों के बीच कुछ तो तकरार है।
हालांकि, गिल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर स्पष्टीकरण देकर सभी अफवाहों को जड़ से खत्म कर दिया। जीटी कप्तान ने पांड्या के साथ कुछ तस्वीरें साझा कीं और अफवाहों को संबोधित करते हुए उन्होंने पांड्या को स्टोरी में टैग करते हुए लिखा, “प्यार के अलावा कुछ नहीं। इंटरनेट पर जो कुछ भी आप देखते हैं उस पर विश्वास न करें।”
Shubman Gill's Instagram story. pic.twitter.com/wEzRWTMb6S
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 31, 2025