दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन कई भावनात्मक उतार-चढ़ाव से भरा रहा। दिन का सबसे बड़ा ड्रामा उस वक्त देखने को मिला जब यशस्वी जायसवाल अपने दोहरे शतक से चूक गए। हालांकि, मैदान पर हुआ ये दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट किसी तनाव का कारण नहीं बना, क्योंकि कैमरों ने जल्द ही शुभमन गिल और जायसवाल को एक-दूसरे से हंसते-बोलते हुए पकड़ लिया।
ड्रेसिंग रूम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे देखकर ये साफ़ हो गया कि दोनों के बीच किसी तरह की कोई तल्ख़ी नहीं है। जायसवाल का ये रनआउट भारतीय पारी के 92वें ओवर में देखने को मिला, जब जेडन सील्स की गेंद पर जायसवाल ने मिड-ऑफ की दिशा में एक खूबसूरत ड्राइव खेली और तेज़ी से रन लेने के लिए दौड़ पड़े।
दूसरी ओर मौजूद गिल ने रन लेने का इरादा नहीं दिखाया, जिससे तालमेल की कमी के चलते जायसवाल रन आउट हो गए। तेगनारायण चंद्रपॉल ने फुर्ती से गेंद को विकेटकीपर टेविन इमलाच की ओर फेंका और उन्होंने स्टंप्स बिखेर दिए। जायसवाल, जो 175 रन पर खेल रहे थे, निराश होकर वापस लौटे और इस दौरान वो गिल से कुछ शब्दों का आदान-प्रदान करते हुए भी नजर आए।
After that Runout Shubman Gill went to Yashasvi Jaiswal and talked to him .
— Surbhi (@SurrbhiM) October 12, 2025
I don't know why is he getting unnecessary hate but he is a Gem of a person pic.twitter.com/QOIImerDKm