Shubman Gill Records: इंग्लैंड के खिलाफ लंदन के द ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के पहले दिन शुभमन गिल ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जो अब तक सिर्फ इतिहास के पन्नों में था। भारत के टेस्ट कप्तान ने घर के बाहर बतौर विदेशी कप्तान एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
शुभमन गिल ने गुरुवार, 31 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट की पहली पारी में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। गिल को इस टेस्ट में एक रन की ज़रूरत थी गैरी सोबर्स का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए, और उन्होंने पारी की छठी गेंद पर दो रन लेकर यह कारनामा कर दिखाया।
अब गिल के नाम घर के बाहर बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। उन्होंने गैरी सोबर्स का 58 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1966 में इंग्लैंड में 722 रन बनाए थे।
Most runs by a captain in an away Test series
— All Cricket Records (Cric_records45) July 31, 2025
723 Shubman Gill vs, 2025
722 Gary Sobers vs , 1966
714 - Graeme Smith vs, 2003
677 Len Hutton vs, 1954 pic.twitter.com/VhaK5I4Sqp