Shubman Gill Record: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां मुकाबला (ENG vs IND 5th Test) लंदन के द ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां बीते गुरुवार, 31 जुलाई को टीम इंडिया के कैप्टन शुभमन गिल (Shubman Gill) अपनी पहली इनिंग में कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 35 बॉल पर सिर्फ 21 रन बनाकर रन आउट हो गए। गौरतलब है कि ये छोटी सी पारी खेलकर भी शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया है और एक खास रिकॉर्ड में महान बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) को पछाड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि शुभमन गिल इंग्लैंड के सामने द ओवल टेस्ट में अपनी पहली इनिंग में 21 रन बनाने के बाद अब आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने 2636 रन पूरे कर चुके हैं। इसी के साथ वो WTC में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की खास रिकॉर्ड लिस्ट में विराट कोहली को पछाड़ते हुए तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।
शुभमन गिल ने ये कारनामा 37 मैचों की 68 इनिंग में 9 सेंचुरी और 7 हाफ सेंचुरी के दम पर 61.30 की औसत से 2636 रन बनाकर किया है। वहीं बात करें अगर विराट कोहली की तो उन्होंने देश के लिए WTC में 46 मैचों की 79 पारियों में 51.72 की औसत से 2617 रन बनाए।