Shubman Gill Record: भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) गुरुवार, 31 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल में होने वाले तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के पांचवें मुकाबले (ENG vs IND 5th Test) में अपने बैट से धमाल मचाकर इतिहास रच सकते हैं। दरअसल, शुभमन गिल के पास द ओवल टेस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि टीम इंडिया के कैप्टन शुभमन गिल मौजूदा समय में गज़ब की फॉर्म में दिखे हैं और तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाते हुए 4 मैचों की 8 इनिंग में 4 शतक ठोकते हुए 90.25 की औसत से 722 रन बना चुके हैं।
गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मुकाबले में शुभमन गिल बतौर भारतीय बल्लेबाज़ WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पछाड़ सकते हैं। खास बात ये है कि ऐसा करने के लिए गिल को कुछ खास नहीं, सिर्फ 3 रन बनाने की जरूरत है। ऐसा करते ही वो WTC के इतिहास में अपने 2618 रन पूरे कर लेंगे और विराट को पीछ़े छोड़ते हुए देश के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।