इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन शुभमन गिल अपने गेंदबाजों से काफी बातचीत करते नजर आए और तभी उनकी आकाश दीप के साथ चैट स्टंपमाइक पर भी रिकॉर्ड हो गई। गिल का स्टंपमाइक पर कमेंट तब वायरल हो गया जब उन्होंने चौथे दिन तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप से पूछा कि क्या उन्हें इंजेक्शन लगा लिया है।
सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो सामने आने के बाद, दाएं हाथ के बल्लेबाज़ को ये कहते हुए सुना गया, 'इंजेक्शन लिया क्या तूने।' दाएं हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ को इंग्लैंड के एक बल्लेबाज़ द्वारा ड्राइव के दौरान लगी चोट के बाद पिंडली में दर्द हो रहा था। हालांकि, उनकी चोट इतनी गंभीर नहीं थी और वो टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी करते हुए भी नजर आए।
वहीं, पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए जो रूट ने चौथा पचास प्लस स्कोर बनाया। इस पारी के दौरान रूट ने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में रूट संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। इस फॉर्मेट में चौथी पारी में 13वां पचास प्लस स्कोर बनाकर उन्होंने क्रिस गेल, ग्रीम स्मिथ और शिवनारायण चंद्रपॉल की बराबरी की है।
— The Game Changer (@TheGame_26) August 3, 2025