इंग्लैंड और भारत के बीच पहला टेस्ट आज यानि शुक्रवार (20 जून) को लीड्स में खेला जाना है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के लंबे प्रारूप से दूर होने के बाद, 25 वर्षीय शुभमन गिल को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है। गिल ने सीरीज के पहले मैच से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जहां उन्होंने पत्रकारों के कई सवालों के जवाब दिए।
इस दौरान टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान ने एक अंग्रेजी पत्रकार के सवाल का भी ऐसा जवाब दिया जिससे सभी पत्रकार दंग रह गए। इस पत्रकार ने शुभमन से पूछा कि क्या इंग्लैंड की 'बैज़बॉल' शैली ने उन्हें प्रेरित किया है और उनकी कप्तानी में मेहमान टीम की खेल शैली क्या होगी। 25 वर्षीय शुभमन गिल ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ये देखने के लिए उनको अगस्त तक इंतजार करना होगा।
रिपोर्टर के सवाल का जवाब देते हुए गिल ने कहा, "मुझे लगता है कि आपको ये देखने के लिए अगस्त तक इंतजार करना होगा कि वो किस तरह की शैली होगी।"
"You're going to have to wait until August to see what kind of style it's going to be"
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) June 19, 2025
Are Shubman Gill and India inspired by 'Bazball'? pic.twitter.com/C4mBdHLPEy