इंग्लैंड दौरे पर खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे शुभमन गिल शानदार बल्लेबाजी और कप्तानी से हर किसी का दिल जीत चुके हैं और यही कारण है कि अब उन्हें वनडे टीम की कप्तानी भी दी जा सकती है। इस समय सोशल मीडिया पर शुभमन गिल को वनडे कप्तान बनाए जाने के बारे में भी काफी कुछ कहा जा रहा है।
इतना ही नहीं कुछ पत्रकारों ने भी 25 वर्षीय इस खिलाड़ी के रोहित शर्मा की जगह लेने की अटकलें लगाते हुए पोस्ट पोस्ट किए हैं, जिससे माहौल और गर्मा गया है। स्पोर्ट्स तक के अनुसार, गिल 2027 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी करेंगे और निकट भविष्य में वो वनडे टीम की कप्तानी भी संभालते हुए नजर आएंगे, लेकिन रोहित कब तक टीम में अपनी जगह बनाए रख पाएंगे, ये अभी तक स्पष्ट नहीं है।
अन्य मीडिया रिपोर्टों का दावा है कि गिल अगली सीरीज में ही भारत की वनडे टीम की कप्तानी करेंगे, जो फिलहाल अक्टूबर में होगी जब भारत तीन मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा। ये अटकलें अब तेज़ हो रही हैं, लेकिन दिसंबर 2024 में ही शुरू हो गई थीं जब रोहित ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट से खुद को अलग कर लिया था। जैसा कि पता चला, ये भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में उनका आखिरी कार्यकाल था।
According to reports, Shubman Gill is set to replace Rohit Sharma as India’s ODI captain #TeamIndia #RohitSharma #WorldCup #ICC pic.twitter.com/7G8HHAyUuf
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 11, 2025