शुभमन गिल ने बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक साथ विराट कोहली औऱ ऋषभ पंत को छोड़ा पीछे (Image Source: Twitter)
गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बुधवार (10 मार्च) को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ हुए आईपीएल 2024 के मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए 44 गेंदों में 6 चौकों और 2 छ्क्कों की मदद से 72 रन की पारी खेली। इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही गिल ने आईपीएल में अपने 3000 रन भी पूरे कर लिए। आईपीएल में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह कुल 24वें खिलाड़ी बने हैं।
3000 आईपीएल रन
गिल आईपीएल में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। गिल ने 94 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है और उनसे पहले डेवि़ड वॉर्नर और फाफ डु प्लेसिस ने भी इतनी ही पारियों में 3000 रन पूरे किए थे।