23 साल के शुभमन गिल ने शतक ठोककर तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड,ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने (Image Source: Twitter)
भारत के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम चौथे और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक जड़ा। तीसरे दिन 18 रन के निजी स्कोर से आगे खेलने उतरे गिल ने 194 गेंदों में अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया। इस शतकीय पारी के साथ 23 साल के गिल ने कई बड़े रिकॉर्ड्स बना दिए।
युवराज सिंह का रिकॉर्ड जोड़ा
भारत के लिए 23 साल की उम्र में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में गिल संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अब 7 इंटरनेशनल शतक हो गए हैं, उनके अलावा रवि शास्त्री ने भी इतनी उम्र में 7 शतक जड़े थे। गिल ने युवराज सिंह (6 शतक) का रिकॉर्ड तोड़ा।
22 शतक के साथ सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में पहले और 15 शतक के साथ विराट कोहली दूसरे नंबर पर काबिज हैं।