Shubman Gill Unwanted Record: भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे गिल ने पारी के आठवें ओवर में हसन महमूद की खराब गेंद पर खराब शॉट खेलकर विकेटकीपर लिटन दास को कैच धमा बैठे।
गिल ने आठ गेंद का सामना किया और बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। घरेलू टेस्ट मैच में एक साल में टॉप 3 बैटिंग पोजिशन में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। इस साल घरेलू टेस्ट में गिल तीसरी बार 0 पर आउट हुए हैं, जिसमें दो बार इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वह खाता नहीं खोल पाए थे।
इस मामले में दिलीप वेंगसरकर की बराबरी की, जो 45 साल पहले 1979 में भारत में तीन टेस्ट पारी में 0 पर आउट हुए थे।
Most Ducks for India in a year in Home Tests
— Leon India (@LeonBetIN) September 19, 2024
(top 3 batting positions)
3 - Dilip Vengsarkar (1979)
3 - Shubman Gill (2024)*#INDvBAN