Shubman Gill On Virat Kohli Injury: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) घुटने में हुई सूजन के कारण इंग्लैंड के खिलाफ बीते गुरुवार, 6 फरवरी को वनडे सीरीज (IND vs ENG 1st ODI) का पहला मुकाबला नहीं खेल पाए। ऐसे में अब टीम इंडिया (Team India) के फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या वो सीरीज का दूसरा वनडे भी मिस करेंगे या तब तक पूरी तरह फिट होकर प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए उपलब्ध रहेंगे। आपको बता दें कि इस बड़े सवाल का जवाब खुद टीम के उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने दे दिया है।
दरअसल, शुभमन गिल ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे के बाद स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए अपने सीनियर प्लेयर विराट कोहली की इंजरी पर अपडेट दी है। उन्होंने खुशखबरी देते हुए कहा है कि विराट कोहली की चोट बहुत ज्यादा गंभीर नहीं हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि वो ODI सीरीज के दूसरे मैच के लिए पूरी तरह फिट होकर उपलब्ध रहने वाले हैं।
Virat Kohli was unavailable for selection today due to a sore right knee.#INDvENG #TeamIndia #ViratKohli #Cricket pic.twitter.com/DdASUsbHsJ
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 6, 2025
शुभमन गिल बोले, 'जब वो (विराट कोहली) सुबह उठे तो उनके घुटने में कुछ सूजन थी। वह कल के प्रैक्टिस सेशन तक ठीक थे। चिंता की कोई बात नहीं है। वह निश्चित रूप से अगले गेम के लिए फिट हो जाएंगे।' आपको बता दें कि विराट कोहली के 17 साल लंबे ODI करियर में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है जब वो चोटिल होने के कारण प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके।
Is Virat Kohli's Recent Injury a Growing Concern?#INDvENG #ViratKohli pic.twitter.com/mtRRoFO0D0
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 6, 2025