आईपीएल के 34वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराईडर्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर दो प्वाइंट अपनी झोली में डाल लिए। इस जीत के साथ ही केकेआर की टीम प्वाइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर आ गई है। वहीं, अगर केकेआर की बात करें तो इस जीत में भी सलामी बल्लेबाज़ों का अहम योगदान रहा।
शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर की जोड़ी ने केकेआर को तेज़तर्रार शुरुआत दिलाई। शुभमन ने आउट होने से पहले 9 गेंदों में 13 रन बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से एक ऐसा छक्का देखने को मिला जिसने फैंस को भारतीय कप्तान विराट कोहली की याद दिला दी।
केकेआर की पारी के पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर शुभमन ने आगे निकलकर ऐसा फ्लिक लगाया कि गेंद सीधा बाउंड्री के पार जाकर गिरी और केकेआर को 6 रन मिल गए। शुभमन का ये शॉट विराट के बिल्कुल उस फ्लिक की तरह था जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान टी-20 मैच के दौरान लगाया था।