Shubman Gill Fitness Update: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को डेंगू हुआ है जिस वजह से वह ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला गया मुकाबला नहीं खेल सके थे। लेकिन अब गिल की फिटनेस से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि गिल तेजी से रिकवरी कर रहे हैं और वह पाकिस्तान और भारत (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से पहले फिट हो सकते हैं। हालांकि इसी बीच वह अफगानिस्तान के खिलाफ (IND vs AFG) दिल्ली में होने वाला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।
भारतीय टीम से जुड़े एक सूत्र ने समाचार एजेंसी ANI को शुभमन गिल की रिकवरी पर जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'शुभमन गिल आराम के लिए अपने घर पर (चंडीगढ़) नहीं जाएंगे और टीम के साथ ही दिल्ली की यात्रा करेंगे। हमें उम्मीद है कि गिल पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले मैदान पर वापसी कर लेंगे। अफगानिस्तान के खिलाफ वह खेलेंगे या नहीं, इसके लिए उनकी अगली रिपोर्ट से चीजें स्पष्ट हो सकेंगी।'
शतक नहीं हुआ तो क्या हुआ? Virat को फिर भी मिला गोल्ड मेडल; देखें VIDEO https://t.co/OYBNgmOHXI
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 9, 2023
आपको बता दें कि अगर शुभमन गिल फिट नहीं हो पाते हैं तो ऐसे यह भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका होगा, क्योंकि इस साल गिल भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। गिल ने साल 2023 में अब तक रनों का अंबार लगाया है, वह 20 मैचों में भारतीय टीम के लिए ओडीआई क्रिकेट में 72.35 की औसत से कुल 1230 रन बना चुके हैं। यही वजह है गिल की कमी भारतीय टीम को जरूर खल रही होगी।