भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप का फाइनल खेला जा रहा है जिसमें भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया से थोड़ा पीछे नज़र आ रही है। WTC Final के तीसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 296 रन पर ऑलआउट करने के बाद दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट खोकर 123 रन बनाए। इसी बीच मैदान पर एक मज़ेदार घटना घटी। दरअसल, लाइव मैच में एक फैन गर्ल ने भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को प्रोपज किया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। ओवल के मैदान पर मैच इन्जॉय करने आई एक फैन गर्ल ने दुनिया के सामने शुभमन गिल से अपने प्यार का इजहार कर डाला। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की दूसरी इनिंग के दौरान यह घटना घटी। मैदान पर उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। इसी बीच कैमरामैन ने एक फैन गर्ल पर कैमरा का फोक्स किया।
Proposal for Shubman Gill at the Oval. pic.twitter.com/76hpNoPlbi
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 9, 2023
यह फैन गर्ल स्टैंड में अपने हाथों पर एक पोस्टर पकड़े नज़र आई। उन्होंने अपना पोस्टर कैमरे पर भी दिखाया। इस पोस्टर में लिखा हुआ था कि 'मुझसे शादी कर लो शुभमन।' फैन गर्ल का यह फोटो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बात करें अगर शुभमन गिल की तो आईपीएल में रनों का अंबार लगाने वाले गिल बड़े मुकाबले में भारतीय टीम की पहली इनिंग में कुछ कमाल नहीं कर सके। गिल 15 गेंदों पर महज 13 रन बनाकर आउट हुए।