नीतीश राणा (80) और राहुल त्रिपाठी (53) की तूफानी पारियों के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रनों से हरा दिया। इस मैच में शुभमन गिल कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन उनका एक छक्का चर्चा का विषय बना हुआ है।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 15 रन बनाए और राशिद खान की गेंद पर आउट हो गए, उन्होंने अपनी छोटी पारी में दो सुंदर चौके लगाए लेकिन उन्होंने नटराजन के ओवर की पहली ही गेंद पर नो लुक सिक्स लगाकर महफिल लूट ली।
नटराजन अपने स्पेल की पहली ही गेंद डाल रहे थे और ये एक ओवरपिचड डिलीवरी थी जिस पर गिल ने सीधे बल्ले से नो लुक सिक्स लगाया। फैंस इस सिक्स के वीडियो को काफी शेयर कर रहे हैं जबकि केकेआर की टीम शुभमन से आने वाले मैचों में बड़ी पारियों की उम्मीद कर रही होगी।
That six of @RealShubmanGill #IPL2021 #IPL #KKRHaiTaiyaar #KKRvsSRH #Shubmangill pic.twitter.com/m3XzeVw7gn
— Cricket Insight | #IPL | #IPL2021 (@CricInsight20) April 11, 2021