ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024-25) का पांचवां और आखिरी मुकाबला शुक्रवार, 3 जनवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सिडनी टेस्ट से खुद को बाहर कर लिया है जिसका मतलब ये है कि शुभमन गिल की टीम में एंट्री होना तय हो गया है।
शुभमन गिल को बहुप्रतीक्षित एससीजी टेस्ट से पहले सिडनी में अपने बाकी भारतीय साथियों के साथ नेट प्रैक्टिस करते हुए भी देखा गया जिससे ये मैसेज मिल गया था कि वो सिडनी टेस्ट खेलने वाले हैं। गिल को पिछले सप्ताह एमसीजी टेस्ट के लिए भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था लेकिन अब वो टीम में वापसी करने के लिए तैयार हैं।
एससीजी टेस्ट से एक दिन पहले यानी 2 जनवरी को शुभमन गिल ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया और एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि जब वो नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनके माता-पिता भी नेट्स के बाहर मौजूद थे। शुभमन गिल के माता-पिता, लखविंदर सिंह और केर्ट गिल सिडनी में क्रिकेटर के नेट्स प्रशिक्षण सत्र के दौरान उपस्थित थे।
Special viewers in attendance for Shubman Gill’s practice session #ShubmanGill #SCG #AUSvIND pic.twitter.com/aEtsAbQG6C
— OneCricket (@OneCricketApp) January 2, 2025