VIDEO : '400-450 पूरे साल में सिर्फ 1-2 मैचों में ही बनते हैं, शुभमन गिल के इस बयान पर भड़के फैंस
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे बारिश में धुलने के बाद शुभमन गिल ने एक बयान दिया जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है।
टी20 क्रिकेट की शुरूआत ने पिछले कुछ सालों में 50 ओवर के क्रिकेट को पूरी तरह से बदल दिया है। पहले टीमें 300 का स्कोर बनाकर जीत जाती थी लेकिन अब 300-350 का स्कोर भी चेज़ हो जाता है। यहां तक कि अगर कोई टीम 400 रन बनाती है तो वो भी सुरक्षित नहीं है। वनडे मैचों में इंग्लैंड की टीम कई बार 400 का आंकड़ा पार कर चुकी है और अब जिस तरह से इंग्लैंड खेल रहा है वो किसी दिन वनडे में 500 रन भी बना देंगे।
वहीं, टीम इंडिया अभी भी लगातार 400 रनों के आंकड़े को पार करने के लिए संघर्ष कर रही है। इसी बीच ऐसे ही एक सवाल का शुभमन गिल ने ऐसा जवाब दिया है जिसके चलते वो ट्रोल हो रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे रद्द होने के बाद जब शुभमन से पत्रकार ने वनडे में 400-450 रन बनाने से संबंधित सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि ऐसा साल में सिर्फ 1-2 मैचों में ही होता है।
Trending
शुभमन ने मैच के बाद कह, “400 से 450 जैसे स्कोर साल में एक या दो गेम में ही बनते हैं। ज्यादातर अगर आप 300 का स्कोर कर देते हो तो वो ज्यादा चांस होता है कि अच्छा मैच होगा। ये परिस्थितियों पर भी निर्भर करता है कि आप बल्लेबाजी कर रहे हैं या चेज़ कर रहे हैं। लेकिन हर मैच में 400 करना उतना आसान नहीं है और मुझे नहीं लगता कि अगर कोई टीम 400-450 करने को देख रही है तो ये उतना संभव नहीं है।'
'400-450 is not achievable in every game' - Shubman Gill#ShubmanGill #INDvsNZ #OneCricket #crickettwitter pic.twitter.com/CjciMkrXOt
— OneCricket (@OneCricketApp) November 27, 2022
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
गिल के इस बयान को सुनकर सोशल मीडिया पर कुछ फैंस काफी नाराज हो गए और उन्होंने गिल को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक फैन ने तो यहां तक कह दिया कि गिल केएल राहुल की राह पर चल पड़ा है। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से शुभमन गिल को ट्रोल कर रहे हैं।
Tumlog jaisa 50 ball me 20 runs banane wala player hoga to 300 run hona mushkil hai..
— Game on! (@07Gameon) November 27, 2022
We aren't expecting 400-450 every match. But aren't you supposed to play atleast at 100sr in 50 odd meter dimensions ground. We are expecting a win . If your bowling is weak then you batters should take the responsibility in scoring 30odd extra runs.
— Nikhil Chowdary D (@NikhilC18979026) November 27, 2022
He's also going KL Rahul way https://t.co/71FJ8ChTay
— Nishith (@Nicks103) November 27, 2022