Shubman Gill Rashmika Mandanna: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में रहते हैं। शुभमन इंडियन टीम के फ्यूचर स्टार माने जाते हैं और वर्तमान में भी अपने बल्ले से रनों का अंबार लगा रहे हैं। एक बार फिर सोशल मीडिया पर शुभमन गिल की चर्चाएं तेज हो गई है, लेकिन इस बार वजह थोड़ी अलग है। दरअसल, बीते समय में ऐसी अफवाहें उड़ी थी कि शुभमन गिल ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह कहा कि बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंधाना उनकी क्रश है। इस मुद्दे पर अब खुद गिल ने रिएक्शन दिया है।
फैली झूठी खबर: instantbollywood नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट शेयर किया गया है जिसमें यह दावा किया गया कि शुभमन गिल ने मीडिया से बातचीत करके रश्मिका मंधाना को अपना क्रश बताया है। इतना ही नहीं, पोस्ट के साथ लंबा चौड़ा मैसेज साझा करके यह भी दावा किया गया है कि रश्मिका और शुभमन गिल की यह खबर वायरल हो चुकी है और सोशल मीडिया पर रश्मिका के फैंस इस खबर को ट्रेंड कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने कोई रिएक्शन नहीं दिया।
भड़क गए गिल: सोशल मीडिया पर यह पोस्ट देखकर खुद शुभमन गिल को रिएक्ट करके अफवाहों को खत्म करना पड़ा है। गिल ने इस पोस्ट पर कमेंट किया और लिखा, 'यह कौन सी मीडिया इंटरेक्शन थी जिसके बारे में खुद मुझे ही कुछ नहीं पता।' गिल के इस कमेंट से साफ हो चुका है कि यह सिर्फ अफवाहें हैं और सिर्फ लोगों का ध्यान खींचने के लिए गलत खबरें सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही हैं।
Lol he commented
— Shakila (@Shakila3335) March 6, 2023
shubman Gill has no crush on Rashmika @iamRashmika pic.twitter.com/MUFokhdobu