WPL 2023: क्यों रातों-रात WPL से बाहर हुई Deandra Dottin, गुजरात जायंट्स ने बताई असल वजह
वेस्टइंडीज की स्टार ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन WPL 2023 से बाहर हो चुकी है। उन्हें गुजरात जायंट्स ने ऑक्शन में 60 लाख रुपये में खरीदा था।
Deandra Dottin: वेस्टइंडीज की स्टार ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन रातों रात WPL के पहले सीजन से बाहर हो गई। गुजरात जायंट्स ने डिएंड्रा को ऑक्शन में 60 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही मैनेजमेंट ने उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर किम गार्थ को अपनी टीम में शामिल कर लिया। डिएंड्रा इस बात से नाखुश थी, लेकिन अब गुजरात जायंट्स ने ऑफिशियल बयान साझा करते हुए डिएंड्रा के टूर्नामेंट से बाहर होने की असल वजह बताई है।
गुजरात जायंट्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'डिएंड्रा एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं और फ्रेंचाइजी के लिए एक बहुत अच्छी साइनिंग (खरीद) भी, लेकिन दुर्भाग्य से हमें सीजन की डेड लाइन से पहले उनका मेडिकल क्लीयरेंस नहीं मिल सका। WPL में हिस्सा लेनी वाली सभी खिलाड़ियों के लिए यह मेडिकल क्लीयरेंस बेहद जरूरी है।' इसी के साथ गुजरात ने यह भी साफ कर दिया है कि डिएंड्रा अगले WPL सीजन में गुजरात जायंट्स का हिस्सा होंगी।
Trending
Our statement.#TATAWPL #BringItOn #GujaratGiants #WPL2023 pic.twitter.com/G5x61FOKBW
— Gujarat Giants (@GujaratGiants) March 5, 2023
बता दें कि गुजरात जायंट्स ने अचानक ही डिएंड्रा की रिप्लेसमेंट का ऐलान किया था। ऐसे में कहीं ना कहीं यह कैरेबियाई खिलाड़ी भी हैरान नज़र आई। डिएंड्रा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लिखा था कि “मैं वास्तव में सभी मैसेज की सराहना करती हूं, लेकिन सच कहा जाए तो मैं किसी चीज से नहीं उभर रही हूं, धन्यवाद।"
I really appreciate all the messages but truth be told I’m recovering from nothing but the Holy Ghost anointing thank you #GodIsGood #GodIsInControl
— Deandra Dottin (@Dottin_5) March 4, 2023
गौरतलब है कि डिएंड्रा डॉटिन एक आक्रमक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। हालांकि गौर करने वाली बात यह भी है कि 31 वर्षीय डिएंड्रा इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुकी है। पिछले साल 1 अगस्त 2022 को अचानक उन्होंने यह फैसला किया था। उन्होंने अपने करियर में 143 वनडे में 3737 रन और 72 विकेट झटके। टी20 में उन्होंने 127 मैचों में 2697 रन और 67 विकेट हासिल किये हैं। गुजरात जायंट्स की बात करें तो उनके लिए टूर्नामेंट की शुरूआत कुछ खास नहीं रही। पहले मैच में उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ 143 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस दौरान कप्तान बेथ मूनी भी चोटिल हो गई।