Advertisement
Advertisement
Advertisement

बचपन में सचिन तेंदुलकर लेकिन अब... ये खिलाड़ी है शुभमन गिल का फेवरेट क्रिकेट

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने अपने करंट फेवरेट क्रिकेटर का नाम दुनिया को बताया है। गिल ने अपने निकनेम से लेकर अपनी जर्सी नंबर के पीछे के राज़ तक खोले हैं।

Advertisement
बचपन में सचिन तेंदुलकर लेकिन अब... ये खिलाड़ी है शुभमन गिल का फेवरेट क्रिकेट
बचपन में सचिन तेंदुलकर लेकिन अब... ये खिलाड़ी है शुभमन गिल का फेवरेट क्रिकेट (Shubman Gill)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 31, 2023 • 02:18 PM

भारतीय टीम के युवा स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) रनों का अंबार लगाकर वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी पहचान बना चुके हैं। इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाज़ी के दम पर लाखों-करोड़ों फैंस बनाए हैं, लेकिन फैंस के मन में यह सवाल है कि आखिर शुभमन गिल किसके फैन हैं। अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि खुद गिल ने अपने फेवरेट क्रिकेटर का नाम बताया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 31, 2023 • 02:18 PM

दरअसल, शुभमन गिल ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करके खुद से जुड़े कई सवालों के जवाब दिये हैं। इसी बीच गिल ने अपने मौजूदा पसंदीदा क्रिकेटर का नाम भी बताया। गिल ने भारतीय स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली को अपना फेवरेट क्रिकेटर कहा। उन्होंने यह भी बताया कि बचपन में वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को काफी पसंद करते थे और वह उनके आईडल रहे हैं।

Trending

आपको बता दें कि शुभमन गिल ने अपनी जर्सी नंबर से लेकर अपने निकनेम तक पर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि वह अपने अंडर 19 के दिनों में नंबर 7 अपनी जर्सी पर लिखा देखना चाहते थे, लेकिन वह नंबर उपलब्ध नहीं था जिस वजह से उन्होंने 77 लेने का फैसला किया। अपने निकनेम पर बातचीत करते हुए गिल ने कहा कि उन्हें सभी काका कहते हैं जिसका पंजाबी में मतलब होता है छोटा बच्चा या कहें बेबी।

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि क्रिकेट पंडितों का मानना है कि शुभमन गिल आने वाले समय में इंडिया के लिए एक बड़े बल्लेबाज़ बनेंगे। आपको बता दें कि गिल ने अपने टैलेंट से सभी को प्रभावित किया है। गिल भारत के लिए 18 टेस्ट, 39 वनडे और 11 टी20 मैच खेल चुके हैं जिसके दौरान उन्होंने टेस्ट में 966 रन, ओडीआई में 61.24 की औसत से 2021 रन और टी20 में 30.40 की औसत से 304 रन बनाए हैं। गिल के पास डिफेंसिव और अटैकिंग दोनों ही तरह का क्रिकेट है यही वजह है उनके आंकड़ें भी उनकी काबिलियत को दर्शा रहे हैं।

Advertisement

Advertisement