Advertisement

Rohit Sharma के साथ ओपनिंग करना पसंद करते हैं शुभमन गिल, एशिया कप से पहले बता दिया ये बड़ा कारण

शुभमन गिल कप्तान रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी करना खूब पसंद करते हैं, इसके पीछे एक बड़ी वजह है।

Advertisement
Rohit Sharma के साथ ओपनिंग करना पसंद करते हैं शुभमन गिल, एशिया कप से पहले बता दिया ये बड़ा कारण
Rohit Sharma के साथ ओपनिंग करना पसंद करते हैं शुभमन गिल, एशिया कप से पहले बता दिया ये बड़ा कारण (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 23, 2023 • 04:16 PM

आगामी समय में भारतीय टीम को एशिया कप और 50 ओवर वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं जिसमें टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाने की बड़ी जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के कंधों पर होगी। यह दोनों ही खिलाड़ी चाहेंगे कि एक साथ मिलकर बड़ी साझेदारी करें ताकि उनकी टीम एक बड़ा स्कोर विपक्षी टीमों के खिलाफ खड़ा कर सके। एशिया कप से पहले शुभमन गिल और रोहित शर्मा अच्छी फॉर्म में हैं और अब शुभमन गिल ने राज खोलते हुए रोहित के साथ कामयाब साझेदारी के पीछे की वजह बताई है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 23, 2023 • 04:16 PM

शुभमन गिल ने आईसीसी से बातचीत करते हुए इस राज के पीछे से पर्दा उठाया कि वह हिटमैन के साथ ओपनिंग करना खूब पसंद करते हैं। इसका गिल ने कारण भी बताया। गिल ने कहा 'रोहित पावरप्ले में हवाई शॉट लगाना पसंद करते हैं जबकि मैं गैप तलाशकर चौके लगाता हूं। उन्हें छक्के जड़ना पसंद है यही वजह हैं मुझे लगता है कि अलग-अलग शैली होने से ही यह जोड़ी कामयाब रही है।

Trending

उन्होंने आगे कहा, 'रोहित मुझे अपना स्वाभाविक खेल दिखाने की आजादी देते हैं और उनके साथ पारी की शुरूआत करना शानदार है। खासकर जब यह पता हो कि पूरा फोकस उन पर रहेगा। वह दूसरे बल्लेबाजों को खुलकर खेलने की सहूलियत देते हैं।' बता दें कि 23 वर्षीय शुभमन गिल भारतीय टीम के लिए अब तक 18 टेस्ट, 27 वनडे और 11 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। आईपीएल में रनों का अंबार लगाकर इस खिलाड़ी ने खुद को साबित किया है, ऐसे में एशिया कप और वर्ल्ड कप में जितनी भारतीय फैंस को उम्मीदें कप्तान रोहित और विराट कोहली से होंगी उतनी ही शुभमन गिल से भी रहने वाली है।

Also Read: Cricket History

बात करें अगर एशिया कप की तो इस टूर्नामेंट का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है। इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका में होगा। गौरतलब है कि भारतीय टीम ग्रुप A में नेपाल और पाकिस्तान के साथ मौजूद है। वहीं ग्रुप B में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका मौजूद है। 

Advertisement

Advertisement