Shubman Gill Saved by DRS: रविंद्र जडेजा और डेब्यूडेंट हर्षित राणा की शानदार गेंदबाजी के बाद शुभमन गिल के धैर्यपूर्ण अर्धशतक के दम पर भारत ने गुरुवार को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 47.4 ओवर में 248 रन पर सिमट गई। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए गिल (87) और श्रेयस अय्यर (59) के बीच 96 तथा गिल और अक्षर पटेल (52) के बीच 108 रनों की साझेदारी से भारत ने महज 38.4 ओवर में 251/6 रन बनाकर चार विकेट से मैच जीत लिया।
हालांकि, इस दौरान शुभमन गिल लक्की भी रहे कि टीम इंडिया के पास रिव्यू बचे हुए थे वरना भारत की जीत मुश्किल हो सकती थी। दरअसल, जब शुभमन गिल 38 रन पर बैटिंग कर रहे थे तो अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया था लेकिन क्योंकि भारत के पास उनके रिव्यू बचे हुए थे तो गिल ने बिना देरी किए रिव्यू लिया और अंपायर को अपना फैसला बदलने पर मजबूर होना पड़ा।
ये घटना भारत के लक्ष्य का पीछा करते हुए 21वें ओवर में हुई जब लियाम लिविंगस्टोन की गेंद गिल के पैड पर जा लगी और इंग्लिश खिलाड़ियों के अपील करते ही अंपायर ने अपनी उंगली उठा दी। इंग्लैंड जश्न मनाने लगा, लेकिन गिल ने बिना देर किए रिव्यू ले लिया। इस दौरान गिल के चेहरे पर मुस्कान भी देखी गई। जैसे ही अल्ट्राएज देखा गया तो पता चला कि गिल के बल्ले का किनारा लगा था और अंपायर को उन्हें नॉटआउट देना पड़ा। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
— (@21OneTwo34) February 6, 2025